वॉशिंगटन (एजेंसी)। Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने उनकी टीम को चार सितम्बर को फॉक्स न्यूज चैनल पर होने वाली बहस में शामिल नहीं होने की जानकारी दी है। इससे पहले, अगस्त की शुरुआत में ट्रंप ने कहा था कि वह आने वाले महीने में हैरिस के साथ टेलीविजन पर तीन दौर की बहस करेंगे, जिन्हें तीन अलग-अलग अमेरिकी टेलीविजन चैनलों के मंच पर आयोजित करने की योजना है। Washington
उन्होंने हालाँकि, उस समय यह नहीं बताया कि क्या हैरिस ने खुद उनके साथ टेलीविजन बहस के तीनों दौर में भाग लेने के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘कॉमरेड कमला हैरिस ने हमें अभी सूचित किया है कि वह चार सितंबर को फॉक्स न्यूज डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके इस कदम से आश्चर्यचकित नहीं हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि वह जानती है कि उसके लिए अपने रिकॉर्ड सेटिंग फ्लिप-फ्लॉपिंग का बचाव करना बहुत मुश्किल है, जिस पर वह कभी विश्वास करती थीं।’’
‘पराजित’ और ‘झूठे’ व्यक्ति हैं ट्रंप: बाइडेन
शिकागो। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पूर्ववर्ती एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को एक ऐसा ‘पराजित’ व्यक्ति करार दिया है, जो अपने देश की समस्याओं के बारे में बाकी दुनिया से झूठ बोलता है। बाइडेन ने शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कहा, ‘‘उस संदेश के बारे में सोचें जो वह दुनिया भर में भेजते हैं, जब वह अमेरिका के एक विफल राष्ट्र होने की बात करते हैं, वह कहते हैं कि हम हार रहे हैं। Washington
वह खुद हारे हुए हैं! वह बहुत गलत हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप में से कई बहुत सफल लोग हैं जो दुनिया भर में यात्रा करते हैं। मुझे दुनिया में एक ऐसे देश का नाम बताइए जो यह नहीं सोचता कि हम दुनिया का अग्रणी देश हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप पर देश की दक्षिणी सीमा पर प्रवासियों की स्थिति, अपराध की स्थिति और कई अन्य विषयों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। Washington
यह भी पढ़ें:– Viral Video: ओलंपिक जीत, फिर रेस्टोरेंट में काम शुरू! ऐसी चीनी महिला की प्रतिभा को सलाम!