ट्रम्प ने किम से वार्ता में मानवाधिकारों के दुरूपयोग का मसला भी उठाया

Donald Trump, Raised Issue, Human Rights, Kim Jong Un

संयुक्त सैन्य अभ्यास को समाप्त करने की घोषणा

वाशिंगटन (एजेंसी):

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया नेता किम जोंग उन के साथ इस सप्ताह सिंगापुर में हुए ऐतिहासिक शिखर बैठक के दौरान प्योंगयांग सरकार द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन का मसला भी उठाया। व्हाईट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने संवाददाताओं को गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“जैसा कि राष्ट्रपति ने पहले ही सार्वजनिक रूप से कहा है … उन्होंने उत्तरी कोरियाई शासन के मानवाधिकारों के दुरूपयोग के मसले को उठाया है।”

गौरतलब है कि गत मंगलवार को सिंगापुर में सेंटोसा द्वीप के केपेला होटल में श्री ट्रम्प और श्री किम के बीच ऐतिहासिक मुलाकात हुई। दोनों देशों के बीच हुए शिखर बैठक में उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता कर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार समाप्त करने की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच शांति एवं समृद्धि की प्रतिबद्धता जतायी है।

ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया के साथ किए जाने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को समाप्त करने की घोषणा की है। साथ ही श्री ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को सुरक्षा गारंटी प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।