शिखर सम्मेलन को लेकर उ.कोरियासे हुई सकारात्मक बातचीत: ट्रंप

Positive, Conversation, NorthKorea, Summit, Trump

वाशिंगटन, एजेंसी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्योंगयांग के साथ बहुत ही सकारात्मक बातचीत हो रही थी।
ने देर रात टि्वटर पर एक पोस्ट के जरिये यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को आयोजित करने को लेकर हमारी उत्तर कोरिया के साथ अब भी काफी सकारात्मक बातचीत हो रही है। यदि यह शिखर सम्मेलन आयोजित होगा तो इसके 12 जून को सिंगापुर में होने की संभावना है। आवश्यकता पड़ने पर इसकी तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को श्री ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।