कोरोना महामारी की चिंताओं के बीच ट्रंप की चुनावी रैली शुरु करने की योजना-रिपोर्ट

Abe Resignation

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस महामारी के बीच 2020 के चुनाव के लिए अपने चुनावी अभियान के तहत बड़े पैमाने पर रैलियों को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एनबीसी न्यूज ने सोमवार की शाम अपनी रिपार्ट में कहा कि ट्रंप इस महीने से रैलियों के अभियान को फिर से शुरु करने की तैयारी कर रहे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सामूहिक रैलियों को फिर से शुरू करने के लिए अभी कोई आखिरी फैसला नहीं किया गया है।

Donald Trump saddened as johnson admitted in icu - sach kahoon

रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से रैली की संभावनाओं को देखते हुए ट्रम्प को पिछले सप्ताह मिनेसोटा में पुलिस के हाथों अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का विरोध करने वाले कई हजारों लोगों को ध्यान में रखते हुए रैलियों को फिर से शुरू करने पर विचार करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प को भी जनमत सर्वेक्षण की मौजूदा लहर से संकेत मिल सकता है, जिसमें उन्हें और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया गया है।