ट्रंप ने मोदी को जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण दिया

G7 Meeting

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बात की और इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को जी-7 समूह की अगली बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण दिया। ट्रंप ने जी-7 समूह की अध्यक्षता अमेरिका को मिलने का जिक्र करते हुए समूह का विस्तार करने की इच्छा जतायी जिससे कि इसमें भारत सहित कुछ अन्य देशों को भी शामिल किया जा सके। इस संदर्भ में उन्होंने मोदी को अमेरिका में होने वाली जी-7 समूह की आगामी बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण दिया।

Modi and Trump

मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की रचनात्मक और दूर दृष्टि वाली सोच की सराहना करते हुए माना कि समूह का विस्तार कोविड के बाद की दुनिया को देखते हुए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर बैठक की सफलता के लिए काम करने में खुशी महसूस होगी। प्रधानमंत्री ने अमेरिका में चल रहे आंदोलन पर चिंता व्यक्त की और स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए शुभकामनाएं दी। दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति , भारत-चीन सीमा पर स्थिति और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की जरूरत जैसे मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी गत फरवरी की भारत यात्रा का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह यात्रा कई मामलों में ऐतिहासिक और यादगार रहेगी। इससे द्विपक्षीय संबंधों में नये आयाम जुड़े हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।