ट्रंप को महाभियोग में मिली राहत

Trump

सीनेट में विपक्ष हुआ पस्त (Trump)

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाली महाभियोग की प्रक्रिया पर सुनवाई से पहले शुक्रवार को सीनेट ने विपक्ष के नये गवाहों की अनुमति माने जाने वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया। (Trump) रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत वाली सीनेट ने शुक्रवार को 49 के मुकाबले 51 वोट डालकर विपक्ष के सदन में नये गवाहों को पेश करने वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया। दो रिपब्लिकन सीनेटरों ने डेमोक्रेट के पक्ष में वोट किया लेकिन वह बहुमत साबित करने से चूक गये। सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चार्ल्स शूमर ने पत्रकारों से बातचीत में इसे ‘अत्यंत दुखद’ बताया है।

न्यूयॉर्क से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेट सदस्य ने कहा, ‘अमेरिका में सीनेट को अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने के लिये इस दिन को याद किया जाएगा। ट्रंप की डिफेंस टीम और महाभियोग के अभियोजकों के बीच हुई घंटों की बहस के बाद सीनेट ने शुक्रवार को गवाहों को बुलाने का फैसला लिया। जिसके बाद दोनों तरफ के सीनेटरों ने एक हफ्ते से ज्यादा चले सवालों -जवाब में हिस्सा लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।