वाशिंगटन (एजेंसी)। America: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि अगर वह चुनाव जीत गए तो देश के रूस और चीन के साथ संबंध और गहरे होंगे। ट्रम्प ने ब्लॉगर फारूक सरमद को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि वे दुश्मन हैं। मुझे लगता है कि हम चीन के साथ अच्छे से रह पाएंगे। मुझे लगता है कि हम रूस के साथ अच्छे से रह पाएंगे। मैं चाहता हूं कि रूस यूक्रेन में बस जाए। Washington
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव आगामी पांच नवंबर को होने वाले हैं। ट्रम्प इस पद के लिए मौजूदा उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से मुकाबला कर रहे हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पहले कहा था कि ट्रम्प की यूक्रेनी संघर्ष को सुलझाने में मध्यस्थ बनने की तत्परता का आकलन करना जल्दबाजी होगी। उनको अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंत तक इंतजार करना जरूरी है। Washington
यह भी पढ़ें:– Cleaning Tips: बरसात के मौसम में गंदी और पीली पड़ जाती है बाथरूम की टाइल्स, तो आजमाएं ये उपाय