राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिणी अमेरिका सीमा पर आपातकाल की अवधि बढ़ाई

Trump extended emergency period on South America border

15 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय आपातलकाल लगाने की घोषणा की थी | Trump

वाशिंगटन (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक (Trump extended emergency period on South America border) सूचना जारी कर कहा है कि उन्होंने अमेरिका की दक्षिणी सीमा में लगायी गयी राष्ट्रीय आपातकालीन की अवधि को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा, ह्लदक्षिणी सीमा में मानवीय संकट और सुरक्षा के मद्देनजर मैंने जो 15 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय आपातलकाल लगाने की घोषणा की थी उसे मैं एक साल के लिए और बढ़ा रहा हूं। कांग्रेस को अलग से जारी किये गए एक पत्र में ट्रंप ने कहा कि दक्षिणी सीमा में अवैध अप्रवासी, ड्रग तस्करी और मानवीय संकट जैसे मुद्दों पर कार्रवाई करने की जरुरत है।

  • गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन ने कई ऐसी योजनाएं लागू की है।
  • लोगों को मेक्सिको से अमेरिका की सीमा में प्रवेश करने से रोका जा सके।
  • कांग्रेस को अलग से जारी किया पत्र ।
  • अवैध अप्रवासी, ड्रग तस्करी और मानवीय संकट जैसे मुद्दों पर कार्रवाई करने की जरुरत ।
  • राष्ट्रीय आपातकालीन की अवधि को एक और साल के लिए बढ़ाई ।

तालिबान के साथ शांति समझौते पर पहुंचने के बेहद करीब: ट्रंप

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका तालिबान के साथ शांति समझौते को लेकर सहमति बनाने के बेहद करीब है।
  • ट्रंप ने गुरुवार को कहा, मुझे लगता है हम बेहद करीब है और समझौता तय करने का यह अच्छा मौका है।
  •  अगले दो सप्ताह के दौरान समझौता तय कर लिया जाएगा।
  • मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबान को एक हफ्ते तक हिंसा में कमी करनी जरुरी होगी।
  • अमेरिका में सितम्बर 2011 में तालिबान द्वारा किये गए हमले के बाद से अफगानिस्तान में अमेरिका सेना तैनात है।
  • सेना हालांकि अफगानिस्तान में लोकतंत्र और स्थिरता बहाल करने के उद्देश्य से तैनात की गयी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।