ट्रंप ने डूडा को चुनाव जीतने पर बधाई दी

Andrzej Duda

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा को चुनाव में पुन: जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वह ऊर्जा, रक्षा और आपसी हित के अन्य क्षेत्रों में साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “ अपने ऐतिहासिक चुनाव में फिर से चुने जाने पर पोलैंड के मेरे दोस्त राष्ट्रपति डूडा को बधाई। रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और दूरसंचार सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर हमारा महत्वपूर्ण काम जारी है।” उल्लेखनीय है कि पोलैंड में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ लॉ एंड जस्टिस पार्टी (पीआईएस) के उम्मीदवार आंद्रेजेज डूडा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रफाल ट्रजस्कोस्की को हराकर जीत हासिल की है। डूडा को 51.03 प्रतिशत जबकि विपक्षी सिविक प्लेटफ़ॉर्म पार्टी के उम्मीदवार ट्रजस्कोस्की को 48.97 प्रतिशत वोट मिले।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।