अस्पताल प्रबंधकों ने पूज्य गुरू जी और रक्तदानियों को तहदिल से किया धन्यवाद
गोनियाना मंडी(सच कहूँ/जगतार जग्गा)। गोन्याना मंडी सिविल अस्पताल के प्रशासन की ओर तरफ से मांग करने पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा रक्तदान कैंप लगाकर लगभग बीस यूनिट खूनदान किया गया। इस संबंधी सिविल अस्पताल के मुख्य अधिकारी अनिल गोयल और गोन्याना मंडी के पूर्व प्रधान प्रेम कुमार अरोड़ा ने सांझे तौर पर जानकारी देते बताया कि हमारे तरफ से मांग करने पर डेरा सच्चा सौदा की संस्था शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग ने सिविल अस्पताल गोनियाना मंडी में खूनदान कैंप लगाया, जिसमें लगभग बीस के करीब यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि इस खूनदान कैंप मौके खूनदानियों का हौसला बेमिसाल था और हमारी जरूरत की अपेक्षा कहीं अधिक रक्तदानी पहुँच गए थे।
उन्होंने बताया कि हमें कभी भी किसी समय जरूरत पड़ती है और हम डेरा सच्चा सौदा की संस्था शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग को संदेश देते हैं, जिससे अग्रणी रूप में आगे होकर हर समय हमारे साथ खड़ी होती है। पिछले समय दौरान कोरोना काल में भी इस संस्था की तरफ से हमारे साथ बड़े स्तर पर कंधे से कंधा जोड़ कर सहयोग किया गया और आगे भी हम इस संस्था से इसी तरह की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह धन्यवादी हैं इस पूरी संस्था के और डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के, जिन्होंने अपने श्रद्धालुओं को इस तरह की पवित्र शिक्षा देकर और इतने बड़े महान कार्य करने वाली शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की स्थापना की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।