ट्रूडो, ट्रम्प ने कनाडा-अमेरिका सीमा तथा कोरोनावायरस पर चर्चा की

coronavirus

Coronavirus | अब तक यह 110 से अधिक देशों में यह फैल चुका

टोरंटो (एजेंसी)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीमा पार से संबंधित चुनौतियों सहित कोरोनावायरस (Coronavirus) पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो और राष्ट्रपति ट्रम्प ने कोरोनावायरस से नागरिकों की स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा आर्थिक उदारीकरण को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की। इससे पहले, ट्रूडो ने ब्रिटेन की यात्रा से लौटी पत्नी सोफी ग्राीगोइरे ट्रूडो में फ्लू जैसे लक्षणों के बाद घर से अलग काम करने का फैसला किया। सुश्री ट्रूडो की कोरोना वायरस से संबंधित जांच की जा रही है। स्वास्थ्य एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कनाडा में 35 नए मामलों की पुष्टि होने से कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 138 हो गई है।

चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3176 हुई | Coronavirus

  • इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 80,813 पहुंच गयी है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमीशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
  • कोरोना वायरस से 31 प्रांतों में कुल 80,813 मामलों की पुष्टि की है।
  • 4020 लोग गंभीर स्थिति में हैं।
  • 64,111 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।

वुहान शहर में आया था पहला मामला

उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 110 से अधिक देशों में यह फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बुधवार को कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।