मोहल्लावासी बोले, जिला प्रशासन को शिकायत देने के बावजूद मोहल्ले में ट्रकों का आवागमन चालू
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। Jhajjar Road Accident News: रविवार सुबह शहर के घोसोयां मोहल्ले में एक ट्रक की टक्कर से तीन महिलाएं घायल हो गई और मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी अनुसार घोसियान मोहल्ले में कई व्यापारियों के गोदाम बने है। जहाँ प्रतिदिन ट्रक माल लेकर आते है। रविवार सुबह भी एक ट्रक माल लेकर मोहल्ले में पहुंचा। इस दौरान ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से ट्रक एक मकान से जा टकराया। गनीमती ये रही कि मकान के सामने पत्थर का बैंच रखा था। जिस पर महिलाएं बैठी थी अचानक ट्रक की टक्कर से एक महिला बेंच के नीचे दब गई। Jhajjar News
मोहल्ले के लोगों ने महिला को बड़ी मुश्किल से निकाला और प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई है कि मोहल्ले में बड़े ट्रकों का आवागमन बंद किया जाए। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी ट्रकों के द्वारा कई घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार लोगों के छज्जे टूट चुके हैं और बिजली की तारों को भी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद घायल महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां से उसे नागरिक स्थल रेफर किया गया।
घायल महिला के पति पोपी हलवाई ने बताया कि उसकी पत्नी वह अन्य महिलाएं पेड़ के नीचे बेंच पर बैठी थी कि अचानक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं। वही मोहल्ले के लोगों का कहना है कि प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई चुकी है, लेकिन मोहल्ले में ट्रैकों का आवागमन बंद नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में 5-6 बड़े गोदाम बने हुए हैं। जहां पर प्रतिदिन ट्रकों में माल भरकर आता है। Jhajjar News
वहीं महिलाओं का कहना है कि सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को होता है क्योंकि मोहल्ले में बच्चे खेलते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मोहल्ले के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मोहल्ले में स्थित गोदाम को मोहल्ले से बाहर कराया जाए और ट्रैकों का आवागमन बंद किया जाए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और कार्यवाही शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा के इस गांव की हो गई बल्ले-बल्ले, सीएम सैनी ने कर दिए बड़े ऐलान