Truck Stolen: हनुमानगढ़। टाउन धानमंडी में खड़ा ट्रक घोड़ा रात्रि को चोरी हो गया। ट्रक मालिक की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जगजीत सिंह पुत्र जगराज निवासी वार्ड 13, गांव नौरंगदेसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह पेशा से ड्राइवर है। उसके पास ट्रक घोड़ा नम्बर आरजे 31 जीबी 2622 है। उसने अपना ट्रक घोड़ा 27 मार्च को दिन के समय टाउन धानमंडी में पांच मंदिर के पास खड़ा कर दिया। रात्रि करीब 11 बजे वह अपने घर चला गया।
अगले दिन 28 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे ट्रक घोड़ा लेने के लिए धानमंडी में पहुंचा तो देखा कि उसका ट्रक घोड़ा मौके पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय उसका ट्रक घोड़ा चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सोहनलाल को सौंपी है। Hanumangarh News