हाईवे पर गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटा

Road Accident
अचानक सामने एक गाय आ जाने पर एक ट्रक पलट गया।

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रोड नेशनल हाईवे 62 जो कि टोल रोड है, पर आज दोपहर अचानक सामने एक गाय आ जाने पर एक ट्रक (Truck) पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में भगवानगढ़ गांव के पास यह दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रक का चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। ट्रक में टाइल्स लदी हुई थी। हादसे के कारण ट्रक का और टाइल्स का काफी नुकसान हुआ जबकि चालक- परिचालक के कोई ज्यादा चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार यह ट्रक सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की तरफ आ रहा था। Road Accident

भगवानगढ़ (Bhagwangarh) के पास अचानक सामने गाए आ गई। चालक ने उससे बचने का प्रयास किया तो वह नियंत्रण खो बैठा। ट्रक हाईवे से उतर गया और पास में ही खड्डे में पलट गया। लोगों ने तुरंत ही चालक और परिचालक को बाहर निकाल लिया। उनके कोई ज्यादा चोट नहीं आई। इस बीच सूचना पाकर सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रक का तथा टाल्स को नुकसान पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि यह हाईवे टोल रोड है। इस पर आवारा पशु घूमते रहते हैं, जो की बहुत ही चिंताजनक बात है। इस रोड का टोल ठेका लेने वाला की आवारा पशुओं को रोकने की जिम्मेदारी रहती है। Road Accident

यह भी पढ़ें:– सीके बिरला अस्पताल की टीम ने दी चौथे स्टेज के कैंसर को मात