Road Accident: बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Bhiwani News
Bhiwani News: मृतक महिला मीनाक्षी, फाईल फोटो।

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Road Accident: रोहतक जिले के गांव लाहली में बाइक सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने मायके से भिवानी के गांव खरक स्थित अपनी ससुराल जा रही थी। इसी दौरान ट्रक चालक ने दंपत्ति को कुचल दिया और इस हादसे में महिला की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच में जुट गई। Bhiwani News

भिवानी जिला के गांव खरक खुर्द निवासी अजय ने कलानौर थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उनकी करीब 6 माह पहले रोहतक के गांव गरनावठी निवासी मिनाक्षी के साथ शादी हुई थी और करीब 3 माह की गर्भवती भी थी। वह अपनी 30 अक्टूबर को पत्नी मीनाक्षी को परिवार वालों से मिलवाने के लिए उनके मायके गांव गरनावठी लेकर गया हुआ था। शाम को करीब 6 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर गांव खरक खुर्द आ रहा था। अजय ने बताया कि जब वे गांव लाहली में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने ब्रेकर के पास बाइक की स्पीड को कम किया तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद वह रोड किनारे गिर गया और उसकी पत्नी मिनाक्षी सडक के बीच में गिर गई। ट्रक का पहिया मिनाक्षी के ऊपर से गुजर गया और उसकी पत्नी पिछले टायरों के बीच में फंस गई। ट्रक उसकी पत्नी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– भारतीय सैन्य टुकड़ी गरूड़ शक्ति अभ्यास के लिए इंडोनेशिया रवाना