हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत

Bhiwani News
Electric Shock: हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने ने झुलसे पिता-पुत्र सहित तीन लोग

करनाल (सच कहूँ न्यूेज)। Electric Shock: जिले के गांव रंभा में हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक को स्टार्ट करने के लिए जब ड्राइवर चढ़ रहा था तो अचानक उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई। हाई वोल्टेज करंट की वजह से ट्रक के टायर भी फट गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। Karnal News

जानकारी देते हुए मृतक ड्राइवर मंगत(36) वासी गांव डबरकी के भाई अनिल ने बताया कि वीरवार रात को मंगत इंद्री रंभा गांव के बस स्टैंड के नजदीक अपनी रेत से भरे ट्रक को सप्लायर के पास खाली करने के लिए गया था। गाड़ी खाली होने के बाद जैसे ही वह ड्राइवर साइड का दरवाजा खोलकर ट्रक में चढ़ने लगा तो अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के समय आसपास कोई नहीं था, जब लोग मौके पर पहुंचे तब तक ट्रक चालक बेजान हो चुका था।

करंट के कारण ट्रक के टायर फटते जा रहे थे। टायरों को फटता हुआ देख आसपास के लोग भी हैरान थे। बाद में लोगों ने बिजली सप्लाई बंद करवाई गई और मंगत को नजदीक अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मंगत के परिवार में उसकी विधवा मां, पत्नी व चार बच्चे हैं। बच्चे छोटी उम्र के ही है। घर में कमाने वाले मंगत ही था और कई सालों से ड्राइवरी का काम करता था। Karnal News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में नेता और अभिनेता के बीच फंसा पेंच, दोनों रहे हैं पांच पांच बार सांसद