आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ट्रक चालक के साथ मारपीट कर नकदी व कागजातों से भरा हुआ पर्स छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। जंक्शन पुलिस थाना में इस संबंध में सात-आठ अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा (32) पुत्र गुरतेज सिंह जटसिख निवासी वार्ड 2, नई खुंजा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पास ट्रक ट्रेलर नम्बर आरजे 02 जीबी 3310 है। Hanumangarh News
वह बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे श्रीगंगानगर रोड स्थित अग्रसेन चौक के पास से अपना ट्रेलर लेकर घर को रवाना होने लगा तो चौक के पास खड़ा अज्ञात व्यक्ति उसे गालियां निकालने लग गया। उसने गालियां निकालने से रोका तो उक्त व्यक्ति उसके साथ हाथापाई करने लग गया। Hanumangarh News
बाइक सवारों के हाथों में लोहे की रॉड, डंडे, पत्थर थे | Hanumangarh News
मौके पर पहुंचे उसके पिता गुरतेज सिंह ने बीच-बचाव किया तो उक्त व्यक्ति ने फोन कर 6-7 अन्य व्यक्तियों को बुला लिया जो कि तीन मोटर साइकिल पर सवार होकर आए। इनमें से एक मोटर साइकिल का नम्बर पीबी 02 डब्ल्यू 7602 है। बाइक सवारों के हाथों में लोहे की रॉड, डंडे, पत्थर थे। इन सभी ने मिलकर उसके ट्रेलर पर पथराव कर दिया और शीशे तोड़ दिए। उसके भी सिर में पत्थर से चोट मारी। इस पर वह किसी तरह वहां से गाड़ी भगाकर बस डिपो की तरफ आ गया तो यह व्यक्ति भी गाड़ी का पीछा करते हुए बस डिपो के पास पहुंचे। Hanumangarh News
उसकी गाड़ी रुकवाकर उसे जबरन नीचे उतारकर मारपीट करने लगे। पैर पर लोहे की रॉड से वार कर चोट मारी। मारपीट कर 45 हजार रुपए की नकदी व जरूरी कागजातों से भरा उसका पर्स छीनकर वहां से फरार हो गए। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने जंक्शन पुलिस थाना में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अज्ञात जने वहां से फरार हो चुके थे। सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा के अनुसार यह लोग भविष्य में भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई मुसे खां को सौंपी है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– भाखड़ा प्रणाली की नहरों का वरीयताक्रम 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहेगा प्रभावी