झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार रात्रि को ट्राला व जायलो गाड़ी में हुई टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौडे, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि जायलो में सवार किसी भी व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। शनिवार को 7 शवों का पोस्टमार्टम झज्जर के नागरिक अस्पताल में किया गया, जबकि जायलो चालक के शव का पोस्टमार्टम रोहतक में करवाया गया। बाद में पातुवास में सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।
ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी अनुसार, बंजारा जाति के करीब दो दर्जन परिवार रेलवे लाइन के पास गांव पातुुवास में वर्षों से झुग्गियों में रह रहे हैं। बताया जाता है कि रघवीर पुत्र नंदराम, जगदीश पुत्र माहलेराम, राजू पुत्र भीमाराम, राजू पुत्र मोतीराम, बलबीर पुत्र पालाराम, भागीरथ पुत्र मांगेराम, बीरबल पड़ोस के ही गांव टिकाण कला के सुखेन्द्र पुत्र नारायण की जायलो गाड़ी एचआर 61ए-6885 को लेकर बहादुरगढ़ के लिए चले थे। इसी वक्त झज्जर से छुछकवास की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्राले से जायलो गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में जायलो में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। चिंताजनक स्थिति में चालक सुखेंद्र को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया था। सुखेंद्र ने भी पीजीआई में दम तोड़ दिया। बेरी थाना के उप निरीक्षक मुरारीलाल ने बताया कि ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 2-2 लाख रूपये
पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की यथासंभव मदद करेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।