ट्रक ने मारी टक्कर, माँ-बेटे की मौत

Truck collides sachkahoon

बहन और चचेरा भाई घायल

  • भात का न्योता देकर लौट रहे थे घर

रोहतक। रोहतक में सुनारिया चौक के पास ट्रक की टक्कर (Truck Collides) से माँ और बेटे की मौत हो गई। जबकि हादसे में बहन व चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों शादी के लिए भात का न्योता देकर लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं घायल बहन व चचेरे भाई हो अस्पताल में भर्ती कराया है।

रोहतक के गांव सीसर निवासी प्रियंका ने बताया है कि वह, उसकी माँ मौसमी, भाई मंदीप व चचेरा भाई शुभम झज्जर जिले के गांव रोहद स्थित ननिहाल में भाई मंदीप की शादी के लिए भात का न्योता देने गए थे। वहां से घर आने के लिए मंदीप बाइक पर उसे और चचेरे भाई को एक बार में सुनारिया चौक तक ले आया।

वहीं दूसरी बार में माँ मौसमी को भी सुनारिया चौक तक ले आया। अब हम सब सुनारिया चौक पर गांव सीसर से हमें दूसरी बाइक पर लेने आ रहे दूसरे भाई संदीप का इंतजार कर रहे थे। बाइक के साथ हम सभी सड़क किनारे खड़े बातचीत कर रहे थे कि अचानक तेज गति से आए एक ट्रक (Truck Collides) ने सभी को अपने चपेटे में ले लिया।

प्रियंका ने बताया कि ट्रक ने माँ व भाई मंदीप को कुचल दिया। हादसे में माँ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई मंदीप को गहरी चोटें आईं और उन्हें व चचेरे भाई को भी चोटें आईं। राहगीरों ने उन तीनों को अस्पताल पहुंचाया। पीजीआई में इलाज के दौरान भाई मंदीप की मौत हो गई।

उसका और चचेरे भाई शुभम का इलाज चल रहा है। हादसे में मारे गए मंदीप की इसी 13 मार्च को शादी होनी थी। आरोपी ट्रक चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।