बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नेशनल हाईवे-9 पर मांडोठी मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रक और बस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे संतर में पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई अन्य सवारियां घायल हो गई। आसौदा थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह हादसा हुआ। दरअसल, सहकारी समिति की एक बस रोहतक की तरफ से बहादुरगढ़ की ओर जा रही थी। बस में काफी सवारियां थी। मांडोठी मोड़ के समीप एक ट्रक यू-टर्न ले रहा था। चालक ने बस को तेजी से निकालने की कोशिश की। इस दौरान बस ट्रक से टकराई और अनियंत्रित हो गई।
यह भी पढ़ें:– मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी कशिश को झज्जर लाई पुलिस
बस ने पहले तो सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को चपेट में लिया, फिर संतर में पलट गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई सवारी घायल हो गई। इनमें से तीन सवारियों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान सुशीला निवासी बोड़ा कुआं बहादुरगढ़, राहुल निवासी खरहर और रवि निवासी भदानी के रूप में हुई है। सुशीला को बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। वहीं राहुल छुट्टी लेकर चला गया। रवि अभी ट्रामा सेंटर में उपचारधीन है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। बस ड्राइवर, कंडक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।