फाइनेंसर से परेशान पति-पत्नी ने की खुदकुशी

Suicide

सच कहूँ/देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फाइनेंसर द्वारा इनको काफी समय से परेशान किया जा रहा था जिसके चलते पति रविप्रकाश और उनकी पत्नी गीता ने यह कदम उठाया और सल्फास खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना वीरवार देर रात्रि की है जब परिवार वालों ने इनको गंभीर अवस्था में देखा तो उनको हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। अस्पताल में पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं पत्नी ने कुरुक्षेत्र के नागरिक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक दंपत्ति के 3 और चार वर्षीय दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक रविप्रकाश के भाई गगनदीप ने बताया कि रविप्रकाश के पास दो गाड़ियां थीं, जिनको चलाकर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। रविप्रकाश ने यह दोनों गाड़ियां फाइनेंस पर ली हुई थी और लगातार गाड़ियों की किस्तें भी रविप्रकाश के द्वारा भरी जा रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि जो फाइनेंस कंपनी का मैंनेजर है उसने तीन किस्तों का घपला किया है, जिसके कारण रविप्रकाश परेशान चल रहा था। उसके बाद रविप्रकाश ने एक कमेटी डाली, उसमें उसका सोना हड़प लिया गया।

गगनदीप ने बताया कि दोनों ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में उन्होंने फाइनेंस कंपनी चोलामंडलम कुरुक्षेत्र के ब्रांच मैनेजर कमल शर्मा के बारे में लिखा है कि उन्होंने उनसे गाड़ी की किस्त के पैसे लेकर उनकी गाड़ी की किस्त नहीं भरी, जब हमने उनको इसके बारे में कहा तो उन्होंने हमारी समस्या नहीं सुनी और ना ही हमारी किस्त भरी। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि इस बात को चार महीने हो गए हैं और ब्रांच मैनेजर उनको धमका रहा है कि मैं नहीं भरता आप जो चाहे कर ले। नवंबर 2022 में उनकी गाड़ी को भी फाइनेंस कंपनी के द्वारा उठा लिया गया था, जिसका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।

उन्होंने ब्रांच मैनेजर पर आरोप लगाया कि वह उनसे कहता है कि मैं यह किस्त के पैसे ब्याज सहित लूंगा और तब गाड़ी छोडूंगा। वहीं उनकी पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा कि आशु को उनकी कमेटी के सारे पैसे उसने दे दिए, लेकिन उनको उनका गोल्ड वापिस नहीं किया गया। मृतक गीता ने लिखा कि इसी के चलते मैं बहुत ज्यादा परेशान हूँ। उन्होंने लिखा है कि इन सभी बातों की रिकॉर्डिंग भी हमारे पास हमारे फोन में है। पुलिस के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।