कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

Suicide

दो वर्ष से लगातार हो रही फसल खराब, 20 मई को होनी है बेटे की शादी

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) एक ओर तो पंजाब सरकार द्वारा आपदा पीड़ित (Suicide) किसानों को मुआवजा देने के बड़े-बड़े ऐलान किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अबोहर उपमंडल के गांव बहावलवासी में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:– अबोहर में महिला को सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती

इस बारे में जानकारी देते हुए गांव बहावलवासी निवासी करीब 50 वर्षीय मृतक रामपाल पुत्र बनवारी लाल के बेटे अरविंद्र कुमार ने बताया कि उसका पिता पंचायती जमीन ठेके पर लेकर कृषि कार्य करता था। जिसमें पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण सरसों व नरमा की फसल खराब हो गई। जिस कारण पंचायत का पूरा ठेका नहीं दे पाया। इस बार भी उसके पिता ने 6 किल्ले जमीन ठेके पर ली थी। लेकिन उसमें भी गेहूं की फसल खराब हो गई। (Suicide) जबकि फसल में खाद व कीटनाशक आदि के कारण आढ़त का काफी कर्जा हो गया। जिससे उसका पिता परेशान रहने लगा।

अरविंद्र ने बताया कि इसी दौरान उसके पिता ने उसकी शादी तय कर ली और इसी 20 तारीख को मेरी बारात जानी थी। लेकिन पैसों के अभाव में उसका पिता काफी परेशान था। इसी के चलते उसने बीती सांय घर में ही रखी किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिसका पता चलते ही उन्होंने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां रात्रि करीब 9 बजे डाक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया। घटना का पता चलते ही थाना सदर के एएसआई गुरमेल सिंह ने धारा 174 की कार्रवाही करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं सरकारी अस्पताल में पहुंचे गांव के सरपंच चौधरी राम आदि ने पंजाब सरकार से मांग की है कि रामपाल का सारा कर्जा माफ करते हुए उसके बेटों को आर्थिक सहायता दी जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।