जलालआना से भी ट्राली चोरी करने की बात स्वीकारी
ओढां। (सच कहूँ/राजू) ओढां पुलिस ने बीते 2 सप्ताह पूर्व गांव नुहियांवाली में हुई ट्राली चोरी की घटना को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के पास से चोरीशुदा ट्राली बरामद कर ली गई हैं। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बीती 23 फरवरी की रात्रि गांव जलालआना से सुखराज सिंह नामक व्यक्ति की ट्राली चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने उक्त ट्राली भी बरामद की है। वहीं पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद की है। चोर बीती 26 फरवरी की रात्रि गांव नुहियांवाली निवासी किसान राजेन्द्र कुमार की घर के बाहर खड़ी ट्राली पिकअप के पीछे जोड़कर फरार हो गए थे। हालांकि पता चलने के बाद चोरों का पीछा भी किया गया था, लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें:– बठिंडा-श्रीगंगानगर मार्ग पर जल्द दौडेंगी इलैक्ट्रिक रेलगाड़ियां
पुलिस ने जांच शुरू करते हुए गांव मलिकपुरा व मट्टदादू में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें गाड़ी दिखाई दी। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए गांव मलिकपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए गांव जलालआना निवासी मंदर सिंह व राजस्थान निवासी गुरजंट का नाम भी लिया। पुलिस ने उक्त आरोपियों को भी धर दबोचा।
गाड़ी की किस्त चुकाने के लिए अपनाई थी तरकीब
गांव जलालआना निवासी मंदर सिंह ने कुछ समय पूर्व पंजाब से एक पिकअप खरीदी थी। जिसकी मंदर सिंह हर माह किस्त भरता था। लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उसे दिक्कत आ रही थी। उसने गाड़ी की किस्त भरने के लिए गांव मलिकपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह के साथ मिलकर ट्राली चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरप्रीत ने बेरोजगारी के चलते मंदर का साथ दिया। गांव नुहियांवाली से 26 फरवरी की रात मंदर व गुरप्रीत ने ट्राली चोरी की और गांव मलिकपुरा व मट्टदादू से होकर रातोरात गंगानगर क्षेत्र में गुरप्रीत के मामा गांव चक 23 जेजे 6जी (राजस्थान) निवासी गुरजंट उर्फ जग्गा के घर पहुंच गए और ट्रार्ली को वहां खड़ा कर दिया। गुरजंट ने ट्राली को आगे बेचना था।
नुहियांवाली व जलालआना से 2 ट्रालियां चोरी हुई थीं। पुलिस ने जांच के बाद 3 आरोपियों को काबू किया। आरोपियों ने 2 घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों से चोरीशुदा दोनों ट्रालियां व घटना में प्रयुक्त पिकअप की बरामदगी की गई है।
– सुरेश कुमार, थाना प्रभारी (ओढां)।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।