खरखौदा सच कहूं न्यूज़ (हेमंत कुमार) उपमंडल अधिकारी डॉ अनमोल ने त्रिवेणी का पौधा लगाकर पेड़ बचाओ का संदेश दिया ।उन्होंने राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में त्रिवेणी का पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि जीवन में पेड़ पौधे लगाना अनिवार्य है इनसे हमें जीने के लिए ऑक्सीजन प्राप्त होती है। पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। आज हमारा पर्यावरण बहुत दूषित होता जा रहा है। इसे दूर करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना अनिवार्य है ।पेड़ पौधों से हमें स्वच्छ वायु ओषधिया ,फल – फ्रूट आदि प्राप्त होते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाने चाहिए। उप मंडल अधिकारी ने सोनीपत मार्ग पर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में त्रिवेणी का पेड़ लगाया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल निर्मला, खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।