विरोध में दिल्ली पहुंचे 12 तृणमूल कांग्रेस सांसद
कोलकाता (एजेंसी)। त्रिपुरा पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस नेता सायानी घोष को गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि सायानी घोष ने शनिवार रात मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब की एक नुक्कड़ सभा को बाधित किया ओर धमकी दी है। बताया जा रहा है कि तृणमूल नेत्री ने खेला होबे के नारे लगाए थे। सायानी घोष की गिरफ्तारी से नाराज तृणमूल के 12 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंच गया। उन्होंने त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। टीएमसी सूत्रों का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता और सांसद दिल्ली में धरने पर बैठेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्वी अगरतला महिला पुलिस थाने के बाहर उनके कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा समर्थकों ने धक्का-मुक्की की। हालांकि, भाजपा ने आरोप को खारिज किया है। पश्चिम त्रिपुरा के अतिरिक्त एसपी बीजे रेड्डी ने कहा कि टीएमसी नेता सायानी घोष को प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। टीएमसी नेता पर आईपीसी की धारा, 307 और 153 के तहत केस दर्ज हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।