Distribute Warm Clothes: डेरा अनुयायियों ने बांटे 50 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े

New Delhi
Trilokpuri: डेरा अनुयायियों ने बांटे 50 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े

डेरा प्रेमी कड़कड़ाती ढंठ में जरूरतमंदों के लिए बने फरिस्ता … परिवार बोले थँक्यू

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Welfare Works: पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्च सौधा की साध- संगत दिन रात 167 मानव कल्याण के लिए मानवता भलाई के कार्य करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में ब्लॉक त्रिलोकपुरी की साथ-संगत ने नाम चर्चा में 50 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए। यह जानकारी प्रेमी सेवक नेपाल इन्सां ने बताया कि इस दौरान जरूरतमंदों को स्वेटर, गरम सूट, जैकेट, साड़ियां और मफलर इत्यादि गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। New Delhi

इस सेवा में 15 मेंबर प्रशांत इन्सां, ओम प्रकाश इन्सां ने और सोहनलाल इन्सां, 15 मेंबर संजीव इन्सां, 15 मेंबर सुंदर भाटी इन्सां, मायावती राम इन्सां बेटी एवं प्रेमी सेवक नेपाल इन्सां, मोहनलाल इन्सां आदि समस्त साध -संगत का विशेष सहयोग रहा। New Delhi

यह भी पढ़ें:– कुत्ते ने महिला को बुरी तरह नोंचा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here