सनौली खुर्द निवासी त्रिलोक चंद व्यास ने सोनीपत मैराथन में मेडल जीता

Panipat News
Panipat News: सनौली खुर्द निवासी त्रिलोक चंद व्यास ने सोनीपत मैराथन में मेडल जीता

आयोजक जिला प्रशासन सोनीपत द्वारा मेडल देकर किया सम्मानित

  • चौहदवा मेडल प्राप्त करने पर सम्बन्धियो व गाँववासियो ने दी बधाई | Panipat News
  • पानीपत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह भी कर चुके है प्रशंसा व सम्मानित

बापौली (सचकहूँ/जयकुमार व्यास)। Bapauli News: सनौली खुर्द पानीपत निवासी सत्तर वर्षीय त्रिलोक चंद इन्सां ने एक बार फिर सरकार की तरफ दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी डीसीआरयूएसटी सोनीपत मेराथन जिसमे मुख्यमंत्री ने भी शिरकत कर हरी झंडी दिखाई मे रेस जीतकर सबको हैरान कर दिया।उन्होने सीनियर सिटीजन ग्रूप मे कोच शिवा माही के मार्गदर्शन मे सोनीपत मेराथन मे पांच किलोमीटर मे रेस लगाकर प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया। इससे पहले उन्होने भिवानी मेराथन, गुरूग्राम मे आरइएम रनिंग एंड इंटरटेनमेंट मीडिया की तरफ से सीनियर सिटीजन ग्रूप मे दौडते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर एक साथ तीन गोल्ड मेडल के साथ शील्ड प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया था। Panipat News

उन्होने पाच किलोमीटर स्पर्धा मे गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्तकर अपने देश व परदेश का नाम रोशन किया।इस अवसर पर उनको पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।जिस उम्र मे लोग चारपाई से भी नही उठ पाते और वे रेस लगा कर मेडल हासिल करते है, इससे सभी आचमिभत है।उन्होने बताया की यह उनका तेहरवा मेडल है इससे पहले भी वे दो बार गुरूग्राम कीआरइएम रनिंग रेस, माड रेस, जालंधर की वन रेस, गुडगाँव रेस तथा वेदांता दिल्ली आफ मेराथन 2024 अन्तरराष्ट्रीय रेस की सीनियर सिटीजन रेस व पानीपत मेराथन मे भी दौड लगाकर गोल्ड मेडल हासिल कर चुके है। जीत की खबर मिलते ही समस्त ग्राम मे खुशी का माहौल छा गया तथा परिवार को बधाई देने वालो का तांता लग गया।त्रिलोक चंद इन्सां ने बताया की वह एक साधारण किसान परिवार मे जन्मे तथा अपना जीवन भी खेती करते हुए यापन करते है तथा अपने सभी बच्चो को उच्चतम शिक्षा भी प्राप्त कराई है। Panipat News

उन्होंने अपनी सेहत का राज सरल खाना व प्रतिदिन व्यायाम व कसरत के साथ रेस लगाना व लगातार साईकिल चलाना बताया। पूछने पर उन्होंने बताया की उनका परिवार 1984 से डेरा सच्चा सौदा सिरसा से जुडा हुआ है और वे पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की प्रेरणा से मानवता की राह पर चलते हुए 37 बार रक्तदान भी कर चुके है इसका श्रेय भी वे उन्ही को देते है और इस उम्र मे खेलो मे भाग लेने के लिए भी गुरू जी से प्रेरित होकर अभ्यास कर इवेंट मे भाग लेने लगे है।उन्होंने सभी से खेलो मे भाग लेने की अपील की है जिससे स्वास्थ्य ठीक रहता है। Panipat News

त्रिलोक चंद इन्सां ने बताया की वह पिछले काफी लम्बे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुडा है और गुरू जी की प्रेरणा से व कोचिंग से एथलेटिक्स व योगा सीख कर खेलो के सीनियर सिटीजन स्पर्धा मे भाग लेने लगे है जिसका श्रेय वे पूज्य गुरू जी को देते है की जिससे वे इस उम्र मे आगे भी मेडल जीतकर अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: महिला नशा तस्कर के मकान पर चला पीला पंजा