युवाओं व बुजुर्गों के लिए प्रेरणास्रोत बने सनौली खुर्द के 70 वर्षीय त्रिलोक चंद इन्सां

Panipat News
Panipat News: मैडल दिखाता 70 वर्षीय त्रिलोक चंद इन्सां।

वेदांता दिल्ली ऑफ मेराथन 2024 अन्तराष्ट्रीय रेस स्पर्धा मे प्रथम स्थान पर रहकर हासिल किया गोल्ड मेड

बापौली (सच कहूँ न्यूज़)। Bapauli News: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, पंखो से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है इस कहावत को सार्थक सिद्ध कर दिखाया सनौली खुर्द निवासी 70 वर्षीय त्रिलोक चंद इन्सां ने। जिस उम्र मे लोग चारपाई से भी नहीं उठ पाते और वे रेस लगा कर मेडल हासिल करते है, इससे सभी आचमिभत है। उन्होंने बताया की वेदांता दिल्ली आफ मेराथन 2024 अन्तरराष्ट्रीय रेस की सीनियर सिटीजन रेस 2.5 किलोमीटर रेस की प्रतियोगिता दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मे 20 अक्टूबर को आयोजित हुई थी जिसको 15 मिनट मे पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। Panipat News

उक्त समाचार मिलते ही समस्त ग्रामवासियों में खुशी का माहौल छा गया तथा परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। त्रिलोक चंद इन्सां ने बताया की वह एक साधारण किसान परिवार मे जन्में तथा अपनी जीविका खेती करते हुए यापन करते है। उन्होंने अपनी सेहत का राज नशो से दूर रहना, सरल खाना व प्रतिदिन व्यायाम के साथ दौड़ने का अभ्यास करना व लगातार साईकिल चलाना बताया। उन्होंने ये भी बताया की उनके परिवार तीन बेटे व एक बेटी सभी शादीशुदा व सभी को उच्चतम शिक्षा प्राप्त कराई है।Panipat News

इस उम्र में खेलों मे भाग लेने के बारे मे पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका परिवार 1984 से डेरा सच्चा सौदा सिरसा से जुड़ा हुआ है और वे पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की प्रेरणा से मानवता की राह पर चलते हुए 37 बार रक्तदान भी कर चुके हैं इसका श्रेय भी वे उन्हीं को देते हैं और इस उम्र में खेलो मे भाग लेने के लिए भी गुरू जी से प्रेरित होकर अभ्यास कर इवेंट मे भाग लेने लगे हैं। उन्होंने सभी से खेलों मे भाग लेने की अपील की है जिससे स्वास्थ्य ठीक रहता है। Panipat News

यह भी पढ़ें:– Narendra Modi: हरियाणा में भाजपा की जीत से भारत में स्थिरता का संदेश मजबूत हुआ है: मोदी