युवा कवि त्रिदेव दुग्गल ने रक्तदान करके मनाया अपना जन्मदिन
रोहतक (सच कहूँ न्यूज) अपने जन्मदिन पर युवाओं को डीजे पर बेतुके गाने बजाकर नाचते, बियर या शराब इत्यादि पीकर फुहड़ तरीके (Blood Donation) से एक दूसरे के मुँह पर केक मलते तो आपने खूब देखा होगा लेकिन कलयुग के दौर में अपने जन्मदिन पर किसी की जान बचाने के लिए प्रयास करते हुए बहुत कम संख्या में नौजवान देखने को मिलेंगे। आईए हम मिलवाते है ऐसे शख्स से जो अपने जन्मदिन पर हर बार मानवता के लिए कुछ ऐसा करते हैं जिससे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:– सेवादारों ने तीन मंदबुद्धियों को अपनों से मिलवाया
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं उभरते युवा कवि त्रिदेव दुग्गल मुंढालिया की। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी इत्यादि पर फिजूल खर्ची न करके पीजीआई के रक्तकोष विभाग में अपना एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। त्रिदेव दुग्गल ने सच कहूं से बातचीत में बताया कि चाहे उनका जन्मदिन हो या फिर घर में खुशी का अन्य उत्सव वें उसे समाज भलाई के कार्य के साथ ही मनाते हैं। त्रिदेव दुग्गल ने बताया कि वें इससे पहले भी 36 यूनिट (Blood Donation) से ज्यादा रक्त दान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे एक यूनिट खून से तकरीबन तीन चार लोगों की जिंदगी बच जाती है। असल में किसी की जान बचाने से बड़ा धर्म कोई नही होता। हम सबको अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसा ही कार्य करना चाहिए जो समूची मानवता के एक अनोखा उदाहरण बने।
गौरतलब है कि त्रिदेव दुग्गल मानवता भलाई कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं।लेखन व समाज सेवा क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए उन्हें अनेकों बार विशेष सम्मान भी मिल चुके हैं।
पूज्य गुरु जी हैं मानवता के असली मसीहा: त्रिदेव दुग्गल
युवा कवि त्रिदेव दुग्गल इंसा ने बताया कि वें बचपन से ही डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए हैं। मानवता भलाई के लिए विभिन्न कार्य करने की प्रेरणा उन्हें पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा से मिली है। असल में पूज्य गुरु जी मानवता के असली मसीहा हैं। अगर इस पल में सारी दुनिया पूज्य गुरु जी की सोच को अपना ले तो अगले ही पल ये धरती स्वर्ग जन्नत से बढ़कर नजर आएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।