Trident Group: ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा सिविल अस्पताल बरनाला को इन्क्यूबेटर और एग्रीटेटर मशीन भेंट

Ludhiana News
Ludhiana News: बरनाला स्थित सिविल अस्पताल में इन्क्यूबेटर और एग्रीटेटर मशीन का उद्घाटन करते सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर।

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Trident Group: ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्म श्री राजिंदर गुप्ता के सहयोग से सिविल अस्पताल बरनाला में इन्क्यूबेटर और एग्रीटेटर मशीन स्थापित की गई। इसका उद्घाटन सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा किया गया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज हरिंदर धालीवाल भी मौजूद थे। Ludhiana News

ट्राइडेंट ग्रुप के अधिकारी रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि ट्राइडेंट ग्रुप के ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेज द्वारा सिविल अस्पताल बरनाला को यह उच्च-तकनीकी मशीनरी भेंट की गई है, जिसकी लागत 1.25 लाख रुपये है। इन्क्यूबेटर और एग्रीटेटर मशीन रक्त के प्लेटलेट्स की देखभाल और सुरक्षा के लिए बेहद लाभकारी हैं। खासकर डेंगू और अन्य बीमारियों के दौरान ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की सुरक्षा के लिए ये मशीनें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। Ludhiana News

सिविल सर्जन डॉ. बलदेव सिंह और एसएमओ डॉ. तपिंदरजोत कौशल ने ट्राइडेंट ग्रुप का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मशीनरी बरनाला की स्वास्थ्य सेवाओं में अहम साबित होगी। सिविल सर्जन डॉ. बलदेव सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल बरनाला में इन्क्यूबेटर और एग्रीटेटर मशीन की स्थापना स्वास्थ्य विभाग और मरीजों के लिए लाभदायक साबित बनेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान ट्राइडेंट ग्रुप के अधिकारी रूपिंदर गुप्ता, दीपक गर्ग, पवन सिंघला और नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राम तीरथ मन्ना भी उपस्थित थे। इस मौके पर कौंसलर जगराज सिंह पंडोरी, कौंसलर नीरेज जिंदल और रोहित ओशो भी मौजूद थे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– खरखौदा नगर पालिका चुनाव में दो ने लिया नाम वापस, 4 डटे मैदान में, वार्ड पार्षद पद के लिए 42 कैंडिडेट डेट मैदान में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here