Trident Group: ट्राइडेंट ग्रुप ने ग्रीन बेल्ट और सीएसआर कार्यक्रम शुरू किए

Chandigarh News
Chandigarh News : ट्राइडेंट ग्रुप ने ग्रीन बेल्ट और सीएसआर कार्यक्रम शुरू किए

हरित महोत्सव के अंतर्गत 50,000 से अधिक पौधे लगाए | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Trident Group: सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम, ट्राइडेंट ग्रुप, पंजाब में धौला और संघेरा स्थित अपनी विनिर्माण सुविधाओं और आसपास के इलाकों में ग्रीन बेल्ट (हरित महोत्सव) इनिशिएटिव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। Chandigarh News

ट्राइडेंट फाउंडेशन के इस ग्रीन बेल्ट (हरित महोत्सव) पहल में 50,000 से अधिक पौधे लगाए जाने के साथ महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र के हरित आवरण को बढ़ाना और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है। बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण प्रयासों के अलावा, ट्राइडेंट फाउंडेशन व्यापक सामुदायिक जुड़ाव सुनिश्चित करने और पहल के प्रभाव को अधिकतम करने के लिए स्थानीय सामाजिक निकायों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है। इन साझेदारियों के माध्यम से, ग्रीनबेल्ट इनिशिएटिव एक हरित और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में सामूहिक प्रयास को बढ़ावा दे रहा है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– भाजपा सरकार ने कोई स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनाना तो दूर कांग्रेस के समय बनी डाइट पर भी ताला लगवा दिया – दीपेंद्र हुड्डा