Trident Group: ट्राईडैंट फाऊंडेशन ने गांव धौला के सरकारी मिडल स्कूल की बदली नुहार

Barnala News
Trident Group: बरनाला। सरकारी मिडल स्कूल धौला की दयनीय हालत की तस्वीर, ट्राईडैंट फाऊंडेशन द्वारा किए गए प्रयासों के बाद की तस्वीर।

बरनाला/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। ट्राईडैंट ग्रुप (Trident Group) के संस्थापक पदम श्री राजेन्द्र गुप्ता व मधू गुप्ता के निर्देशों के तहत चल रहे ट्राईडैंट फाऊंडेशन ने गांव धौला के सरकारी मिडल स्कूल की नुहार ही बदल दी है, जिससे स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों के अभिभावकों ने ट्राईडैंट फाऊंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा की है। ट्राईडैंट अधिकारी रुपिन्द्र गुप्ता ने बताया कि गांव धौला का सरकारी मिडल स्कूल का फर्श नीचा होने के चलते अक्सर ही हल्की बारिश दौरान भी पूरे स्कूल में पानी भर जाता था व स्कूल में पढ़ते बच्चों को परेशानियां झेलनी पड़ती थी। Barnala News

इसके अलावा शैड की खराब हालत के कारण बच्चों के लिए साफ व अच्छा खाने में भी परेशानी आती थी। उक्त के अलावा पानी वाली टंकी की भी हालत दयनीय थी। जब यह मामला स्कूल कमेटी ने ट्राईडैंट फाऊंडेशन के ध्यान में लाया तो तुरंत काम शुरु करते स्कूल को नया रूप दिया गया। वहीं स्कूल प्रिसीपल वरिन्द्र कुमार ने ट्राईडैंट ग्रुप के संस्थापक पदम श्री राजेन्द्र गुप्ता व मधू गुप्ता का तहेदिल से धन्यवाद किया और ट्राईडैंट फाऊंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा की। ट्राईडैंट अधिकारी रूपिन्द्र गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि ट्राईडैंट फाऊंडेशन आगे भी समाज में हमेशा योगदान देने वाली संस्थाओं की मदद करता रहेगा। Barnala News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने दो नशा तस्करों की 2 करोड़ रूपये से अधिक की जायदाद की सीज