लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Bharat Tex 2025: ग्लोबल समूह व घरेलू टैक्सटाईल उद्योग में प्रमुख नाम ट्राईडैंट ग्रुप ने नई दिल्ली में हो रहे ‘भारत टैक्स-2025’ में अपनी महत्वाकांक्षीय योजनाओं का ऐलान किया, जिसमें 2027 तक तीन गुणा विस्तार करने का लक्ष्य तय किया गया है। Ludhiana News
ट्राईडैंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ट्राईडैंट में हम नवीनता व स्थिरता को जोड़कर टैक्सटाईल उद्योग के भविष्य को आकार देने के लिए वचनबद्ध हैं। हमारी तरक्की आधुनिकीकरण, मुल्य सर्जन व ग्लोबल विस्तार पर आधारित हमारे अटल ध्यान केन्द्रित करने से प्रेरित है। भारत टैक्स एक इतिहासिक इकट्ठ है, जो एक टैक्सटाईल पावर हाऊस के रूप में भारत की अपार संभावनाओं को उजागर करता है। उन्नत टैक्नोलोजी, टिकाऊ अभ्यास व बाजार संचालित हल में निवेश कर हम न सिर्फ अपनी लीडरशिप स्थिति को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि घरेलू टैक्सटाईल उद्योग में उत्तमता के मापदंडों को भी फिर से परिभाषित कर रहे हैं। Ludhiana News
ग्रुप के अधिकारियों ने बताया कि इस विकास योजना का सबसे महत्वपूर्ण आधार इसका घरेलू होम टैक्सटाईल ब्रांड, माई ट्राईडैंट का लक्ष्य होम बाए ट्राईडैंट की शुरूआत से ब्रांड का लग्जरी सैगमैंट में विकास करना है। माई ट्राईडैंट के सीईओ रजनीश भाटिया ने कहा कि हम अपने रिटेल टच प्वार्इंट को मौजूदा 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर रहे हैं। यह विस्तार भारत में एक प्रमुख घरेलू फर्नीशिंग ब्रांड के तौर हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा व घरेलू बाजार में हमारी पहुंच बढ़ाएगा। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– तेजाब पीड़ितों को अब मिलेगी 10 हजार रु प्रति माह वित्तीय सहायता: डॉ. बलजीत कौर