नामित नामचर्चा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Tributes-to-the-martyrs-in-

सच कहूँ/बिन्टू श्योराण नरवाना। मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहे शहीद डॉ. परवीन इन्सां, नेत्रदानी अनिल इन्सां, नेत्रदानी राकेश इन्सां, हरिकेश इन्सां, मंगत राम इन्सां के नामित नामचर्चा गांव खरड़वाल के सरकारी स्कूल में आयोजित की गई। नामचर्चा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए टोहाना, समैन, धमतान, खरड़वाल, नरवाना सहित ब्लॉकों से भारी साध-संगत पहुंची। बता दें कि उपमंडल के गांव खरड़वाल में 17 जनवरी 2016 को सरसा आते वक्त एक सड़क हादसे में इन सेवादारों की मृत्यु हो गई थी।

ब्लॉक भंगीदास वजीर सिंह ने पवित्र नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर नामचर्चा की शुरुआत की। बलदेव इन्सां ने विनती का शब्द बोला। संजय इन्सां धमतान, गुरमेल इन्सां फूले कलां, काकू इन्सां टोहाना, भगत सिंह कन्हडी, कुलदीप इन्सां समैन, संदीप मंडी ने शब्द गाकर गुरु महिमा का गुणगान किया। आजाद इन्सां ने पवित्र ग्रन्थ में से सतगुरु के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। इस मौके पर गांव खरड़वाल की साध-संगत की ओर से 15 जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

टोहाना से रामपाल इन्सां ने साध-संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षा पर चलते हुए डॉ. परवीन इन्सां, नेत्रदानी अनिल इन्सां, नेत्रदानी राकेश इन्सां, हरिकेश इन्सां और मंगत राम इन्सां मानवता भलाई कार्यों में हमेशा आगे रहते थे। जब भी कहीं कोई जरुरतमंद मिला, चाहे किसी को इलाज की जरुरत रही हो या किसी के घर में राशन की, ये सेवादार बिना देरी किए उनकी मदद करने में आगे रहते थे।

इसलिए साध-संगत इन्हें शहीदों का दर्जा देती है। इस अवसर पर रामपाल इन्सां टोहाना, सतीश खरड़वाल, राजा इन्सां खरड़वाल, बसंत राम 45 मैंबर यूपी, मास्टर जयदत्त, बलवंत इन्सां 45 मैंबर हिमाचल, बलबीर इन्सां 45 मैंबर हिमाचल प्रदेश, शेर सिंह 45 मैंबर, रमेश वर्मा 45 मैंबर, दयाचंद 45 मैंबर, रामफल मोर 45 मैंबर दिल्ली, ब्लॉक भंगीदास वजीर सिंह, विक्रम भंगीदास समैन, दर्शन इन्सां 15 मैंबर समैन, डॉ. दलशेर इन्सां टोहाना, सिमर इन्सा टोहाना, रमेश इन्सां 25 मैंबर, सतीश इन्सां उचाना, समस्त साध-संगत खरड़वाल व आसपास की साध-संगत मौजूद थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।