Body Donation: चैनपुरा छोटा से देहदानी जय देवी इन्सां को पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि

Body Donation
Body Donation: चैनपुरा छोटा से देहदानी जय देवी इन्सां को पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि

रिंगस, खण्डेला, पाटन व थोई के सेवादारों ने पुष्प वर्षा कर दी अंतिम विदाई

Body Donation in Rajasthan: सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। चैनपुरा छोटा से जय देवी इन्सां का पार्थिव शरीर कोटा मेडिकल कॉलेज कोटा को दान किया गया। इस दौरान बीच रास्ते में रिंगस, खण्डेला, पाटन व थोई के सेवादारों ने भेरुजी मोड़ रिंगस में पुष्पवर्षा कर जय देवी को श्रद्धाजंलि अर्पित (Tributes Paid) की। Body Donation

इस संबंध में राधेश्याम मीणा इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से चलाये जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के तहत 5 जून को ‘पर्यावरण दिवस’ के दिन पर्यावरण प्रेमी मंगेजाराम इन्सां देहदान कर राजगढ़ जिला चूरू से प्रथम देहदानी बने थे। इन्हीं मानवता भलाई कार्यों के तहत 19 दिसंबर को ग्राम चैनपुरा छोटा की जयदेवी इन्सां धर्मपत्नी महावीर इन्सां, ब्लॉक सिद्धमुख, तहसील राजगढ़, जिला चूरू, राजस्थान की प्रथम महिला देहदानी बनीं। Body Donation

सेवादारों ने विनती बोलकर उत्साह के साथ दी अन्तिम विदाई

इस अवसर पर रिंगस, खंडेला, पाटन, थोई के डेरा प्रेमी 85 मैम्बर नारायण इन्सां, सुनीता, प्रेम इन्सां, एमएसजी आईटी विंग के रविंद्र इन्सां, गुरमीत इन्सां, 15 मैंबर मालीराम, रूपचंद, प्रेमी सेवक बाबूलाल, ओमप्रकाश ग्रीन एस, गीता इन्सां, सादुराम प्रेमी, ब्लॉक प्रेमी सेवक शिम्भू दयाल इन्सां, लिच्छूराम, सायरराम, शिक्षक राधेश्याम इन्सां, शिक्षिका अंजू बंसल, ममता आदि सेवादारों ने देहदानी जयदेवी इन्सां को भेरुजी मोड. रिंगस में पुष्प अर्पित कर विनती बोलकर उत्साह के साथ अन्तिम विदाई दी।

शिक्षक राधेश्याम इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मानवता भलाई के कार्य एवं जयदेवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जयदेवी इन्सां अमर रहे, अमर रहे के उद्घोष ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के नारे के साथ गूंजएमान किए। Body Donation

London: लंदन में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने अस्पताल में लगाए 400 पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here