कैथल। सचखंडवासी नेत्रदानी प्रेमी रमेश ढींगरा ‘रिंपा’ के नमित्त शिव वाटिका में श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में नेत्रदानी के परिवारजनों, रिश्तेदारों के अलावा गणमान्य लोगों व साध संगत ने भाग लिया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। नामचर्चा के दौरान कविराज भाइयों ने भजनों के माध्यम से संसार की नश्वरता और राम नाम के महत्व पर प्रकाश डाला। ब्लाक के जिम्मेवारों ने साध संगत को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। नामचर्चा में नेत्रदान सेवा संघ के महासचिव अशोक भारती ने रमेश ढींगरा के परिवार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। Kaithal News
नामचर्चा में रमेश इन्सां के परिवार की ओर से 5 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया। अशोक भारती ने प्रेमी रमेश ढींगरा जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ममता ढींगरा, उर्मिल ढींगरा, देवी दयाल ढींगरा, दीपक ढींगरा, संयम ढींगरा सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। Kaithal News
शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की इस सुपर स्टूडेंट ने किया भारतीय सेना में कमाल!