सचखंडवासी की याद में सात परिवारों को राशन वितरित | Abohar News
- सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते थे प्रिंस इन्सां: 85 मैंबर हरचरण इन्सां
अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Naamcharcha: अबोहर के जैन नगरी निवासी सचखंडवासी शरीरदानी प्रिंस इन्सां के नमित नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, अबोहर में आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक सचिन विक्की इन्सां ने विनती के भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने नाम व चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा ये बताया कि मनुष्य जन्म सर्वश्रेष्ठ जन्म है, जिसमें इंसान पूर्ण गुरु की सोहबत कर भक्ति इबादत के जरिए स्वयं का उद्धार कर सकता है। Abohar News
सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए पंजाब के स्टेट कमेटी के सदस्य व 85 मैंबर हरचरण इन्सां ने कहा कि प्यारा सिंह इन्सां ने जीते-जी तो मानवता भलाई कार्य किए ही अपितु मरणोपरांत भी शरीरदान जैसा महान कार्य कर गए जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंंने कहा कि प्रिंस इन्सां सेवा कार्यांे में हमेशा अग्रणी रहते थे। उन्होंने कहा कि सचखंडवासी के अचानक निधन पर हम उनके पिता सोहन लाल, 85 मैंबर माता आशा इन्सां व समूह परिवार के साथ सहानुभूति प्रकट करते हैं।
नामचर्चा के समापन अवसर पर पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए तो वहीं समस्त साध-संगत ने नाम-सुमिरन कर सचखंडवासी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिम्मेवारों द्वारा सचखंडवासी के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं शरीरदानी की याद में परिजनों ने सात जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस दौरान प्रदेश भर से 85 मैंबर सदस्यों सहित अन्य समितियों के जिम्मेवारों, आसपास के गांवों के ब्लॉक प्रेमी सेवक, कमेटियों के 15 मैंबर, व समूह रिश्तेदार उपस्थित रहे। इस दौरान शहर के गणमान्यजनों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं के शोक संदेश पढ़कर सुनाए गए। Abohar News
यह भी पढ़ें:– सरसा की बहू बनी किसानों के लिए रोल मॉडल