गांव खरड़वाल में शहीदों की याद में नामचर्चा का आयोजन (Tribute)
-
10 परिवारों को राशन, 40 जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल
नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक धमतान साहिब के गांव खरड़वाल में शहीदों की याद में ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक नरवाना, टोहाना, उचाना व धमतान साहिब सहित अन्य ब्लाकों से बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर शहीद अनिल इन्सां, राकेश इन्सां, हरिकेश इन्सां, मंगत राम इन्सां व डॉ. प्रवीन इन्सां को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की। इस मौके पर 10 परिवारों को राशन व 40 लोगों को गर्म कंबल भी बांटे गए। इस मौके पर 45 मैम्बर रामपाल इन्सां टोहाना, 45 मैम्बर सतपाल टोहाना, 45 मैम्बर शेरसिंह इन्सां, 45 मैम्बर रामफल इन्सां, 45 मैम्बर बंसत इन्सां, 45 मैम्बर दयाचंद इन्सां, धर्मपाल इन्सां, ब्लाक भंगीदास टोहाना सीमर इन्सां, दलशेर सिंह, मास्टर जयदयाल, सतीश खरड़वाल, वजीर इन्सां, विकास इन्सां ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।
जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: सतपाल
इस मौके पर 45 मैैम्बर रामपाल व सतपाल टोहाना ने कहा कि शहीदोें की याद में हर वर्ष सेवा कार्य करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि दे। उन्होंने कहा कि शहीद अनिल इन्सां, राकेश इन्सां, हरिकेश इन्सां, मंगत राम इन्सां व डॉ. प्रवीन इन्सां ऐसे सेवादार थे जो सेवा कार्य में हमेशा अव्वल स्थान पर रहे। 45 मैम्बर बंसत इन्सां ने कहा कि धन्य है ऐसी माता जिनके पुत्र जीते जी समाज सेवा कार्य में लगे रहे और शहीद होकर लोगों को भी समाज सेवा से जोड़ गए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।