Jakhal : जाखल (सच कहूँ न्यूज) मानवता की सेवा में जान कुर्बान करने वाले जाखल के महांशहीद अमृतपाल इन्सां की 15वीं बरसी पर तलवाड़ा रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र में सोमवार को श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों व गणमान्यजनों ने पहुंच कर महांशहीद अमृतपाल इन्सां को याद किया। जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य 85 मेंबरी कमेटी के सदस्य सोनू इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के महांशहीद जाखल निवासी अमृतपाल इन्सां की 15 वीं बरसी पर नामचर्चा रखी गई। Jakhal News
ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेंद्र इन्सां ने नामचर्चा का संचालन करते हुए विनती का भजन बुलवाकर नामचर्चा की शुरूआत करवाई। नामचर्चा में मानवता की रक्षा के दौरान हुई कुर्बानियों से ओत प्रोत भजन गायन कर सेवा के जज्बे को बखूबी व्याखान किया। अमृतपाल इन्सां ने जीते जी मानवता भलाई के अनेक कार्य किए और जाते-जाते भी इन्सानियत की सेवा में अपना नाम शुमार कर गए। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई वर्ष 2009 को पंजाब के मानसा शहर में डेरा श्रद्धालु लिल्ली इन्सां की अंतिम यात्रा के दौरान जाखल मंडी निवासी अमृतपाल इन्सां गोली लगने से शहीद हो गए थे।
”धन्य हैं ऐसे मां बाप जिन्होंने ऐसे लाल को जन्म दिया” | Jakhal News
इस मौके पर देवेंद्र सिंह कक्कड़ ने महां शहीद अमृतपाल के माता पिता को नमन करते हुए कहा कि धन्य हैं ऐसे मां बाप जिन्होंने ऐसे लाल को जन्म दिया। वहीं मास्टर जोगेंद्र साधनवास ने डेरा के पवित्र ग्रंथ में से संत महापुरुषों के वचन पढ़कर सुनाए कि भाई अमृतपाल इन्सां भी इसी श्रेणी में आते हैं वह शूरवीर योद्धा भी थे वहीं पर डेरा सच्चा सौदा के एक परम भक्त भी रहे हैं। इस मौके पर गुरु का प्रसाद व अटूट लंगर भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाई अमृतपाल के पिता सवरूप चंद, ससुर सतपाल सरदूलगढ़, मास्टर निर्मल जी, शिव नारायण इन्सां, बलकार साधनवास, सतप्रीत इन्सां, बलदेव चांदपुरा, कश्मीर सिंह, संदीप कुमार लाडी, शामलाल, देवेन्द्र हैप्पी, हंसराज इन्सां, बुधराम, परमजीत शक्करपुरा इत्यादि सहित सभी गांव की 15 मेम्बर कमेटी के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार भाई बहन, ब्लॉक के विभिन्न गांवों के प्रेमी सेवक सहित भारी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। Jakhal News
Agniveer Recruitment 2024 : अग्निवीरों की भर्ती 20 अगस्त से