Candle march: हनुमानगढ़। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में युवा नेता सुधीर बलिहारा के नेतृत्व में युवाओं ने टाउन स्थित दशहरा ग्राउंड में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान युवाओं ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण किया। कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, तुमको मुंहतोड़ जवाब देंगे और खून का बदला खून से लेंगे जैसे नारे लगाए। Hanumangarh News
हाथों में जलती मोमबत्तियां थामे युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की व हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग केन्द्र सरकार से की। इस मौके पर सुधीर बलिहारा ने कहा कि यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ जन आंदोलन का प्रतीक है। यह मार्च एक स्पष्ट संदेश है कि भारतवासी आतंक के आगे कभी नहीं झुकेंगे। इस हमले में जान गंवाने वाले देश के पर्यटकों की मौत व्यर्थ नहीं जाएगी और पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद का जवाब देगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और आतंकवाद के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाएं। Hanumangarh News
Cricket Tournament: मल्लड़खेड़ा की टीम ने दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का जीता खिताब