शहीद भगत सिंह ने हमें अंगे्रजों से दिलाई आजादी | Shaheed Bhagat Singh
- दो घंटों में करीब 800 किलो प्लास्टिक कचरा किया गया एकत्रित
फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिंद)। शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) के 112वें जन्मदिन पर डिप्टी कमिशनर चंद्र गेंद व डिवीजनल रेलवे मैनेजर राजेश अग्रवाल ने सांझे तौर पर सफाई अभियान चलाकर श्रद्धांजलि भेंट की गई। यह सफाई अभियान रेलवे कॉलोनी, बस्ती टैंका वाली से रेलवे लाईन, लोको शैड रोड, रेलवे रोड से मिशन अस्पताल तक चलाया गया। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलाए गए इस सफाई अभियान में करीब 800 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। डिप्टी कमिशनर चन्द्र गेंद ने राहगीरों को रोककर कूड़ा सड़क पर नहीं फैंकने के लिए प्रेरित किया व अपने घर, मौहल्ले व शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने रेलवे क्वाटरों में रह रहे लोगों को सफाई प्रति जागरूक करते कहा कि वह अपने स्तर पर समितियां बनाकर अपने आसपास की साफ सफाई रखें।
गंदगी से आजादी के लिए हमें खुद लड़नी होगी लड़ाई : डिप्टी कमिशनर | Shaheed Bhagat Singh
- यहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों व आमजन को संबोधित करते डिप्टी कमिशनर ने कहा
- शहीद भगत सिंह ने हमें अग्रेजों से तो आजादी दिला दी है
- लेकिन गन्दगी से आजादी के लिए लड़ाई हमें खुद लड़नी होगी
- यह लड़ाई तब तक नहीं जीती जा सकेगी जबतक लोग की इसकी शुरूआत नहीं करते।
- उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह इस मुदद्े को लेकर काफी गंभीर हैं,
- इसके चलते उन्होंने तंदरूस्त पंजाब मिशन भी शुरू किया है, जिसमें साफ सफाई व अच्छे खान-पान पर खास तौर पर जोर दिया गया है।
- इस मौके डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि रेलवे की ओर से 16 सितंबर से 2 अक्तू बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है
- जिसके तहत यह सफाई अभियान चलाया गया है।
- उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से सिंगल प्रयोग प्लास्टिक संबंधी भी मुहिम चलाई गई है
- ताकि सिंगल उपयोग प्लास्टिक वाले सामान को बंद किया जा सके।
गन्दगी फैलाने को रोकने के लिए लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमर| Shaheed Bhagat Singh
डिप्टी कमिशनर ने गंदगी फैलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कै मरों का प्रयोग व इनके परिणाम के बारे में डीआरएम को जानकारी दी। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि बस्ती टैंका वाली में रेलवे लाईन के साथ फिरोजपुर शहर की तरह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कूड़ा-कर्कट फैंकने वाले लोगों का पता लगाया जा सके व उनको गंदगी फैलाने के लिए जुर्माने किए जा सकें। इस सफाई अभियान में एडीआरएम सुखविन्द्र सिंह व एनके शर्मा, पीएसटू डीआरएम रमेश कुमार, मुहिम कोआर्डीनेटर हरचरन सिंह, विक्रांत कुमार के अलावा 400 अधिकरी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।