झूठा ये देश है, तेरा नहीं बन्दे, प्यारे ये संत कहते हैं…!

Hanumangarh News

सचखण्डवासी माता प्रकाश देवी इन्सां को श्रद्धांजलि देने उमड़ी साध-संगत, सगे-संबंधी व गणमान्य नागरिक

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। ब्लॉक के हनुमानगढ़ टाउन शहर निवासी 85 मेंबर सुमन कामरा इन्सां, अरुण कामरा इन्सां व सतीश कामरा की सचखण्डवासी माता प्रकाश देवी इन्सां (79) धर्मपत्नी हरिशचन्द्र कामरा के नमित अंतिम अरदास की नामचर्चा का आयोजन रविवार को जीएम पैलेस में किया गया। नामचर्चा में पहुंची डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन कमेटी, साध-संगत, सगे-संबंधियों व गणमान्य नागरिकों ने माता प्रकाश देवी इन्सां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी इन्सां ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया। Hanumangarh News

फूड बैंक मुहिम के तहत सात जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित

प्रेमी रमेश इन्सां ने बेनती बोली। तत्पश्चात कविराज सुभाष इन्सां, रणजीत इन्सां, हरीश थरेजा इन्सां, मेनपाल इन्सां, अमित कुमार इन्सां, सन्तोख सिंह इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, भगवान सिंह इन्सां ने चेतावनी प्रथाएं शब्द के माध्यम से मनुष्य जन्म के असली मकसद से रूबरू करवाया व मनुष्य जन्म में नाम की दात लेकर उसका निरंतर जाप करने का संदेश दिया।

इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा सरसा की प्रबंधन कमेटी के सदस्य सम्पूर्णसिंह इन्सां व 85 मेंबर हरचरण सिंह इन्सां ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सचखण्डवासी माता प्रकाश देवी इन्सां दयालु व धार्मिक विचारों की धनी और ईश्वर को मानने वाली थीं। उनका अपने सच्चे सतगुरु पर दृढ़ विश्वास था। उन्होंने ससुराल ही नहीं पीहर परिवार को भी नाम के साथ जोड़ा। इनका पूरा परिवार हमेशा सेवा व परमार्थ कार्यों में आगे रहता है। माता प्रकाश देवी इन्सां के सचखण्डवासी होने से हनुमानगढ़ ब्लॉक को बहुत बड़ा घाटा हुआ है। सच्चे सतगुरु से अरदास है कि वे माता प्रकाश देवी इन्सां के परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। Hanumangarh News

कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई | Hanumangarh News

उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि अपने माता-पिता व सास-ससुर की अच्छी तरह से सेवा करें। क्योंकि जो कार्य वह करते हैं उससे ही उनके बच्चों को सीख मिलती है। इसके बाद सचखण्डवासी माता प्रकाश देवी इन्सां के परिवार की ओर से डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों में शामिल फूड बैंक मुहिम के तहत सात अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह की राशन सामग्री वितरित की गई। नामचर्चा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति व कुल सृष्टि के भले के लिए दो मिनट का सिमरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई।

नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा सरसा की प्रबंधन कमेटी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश से 85 मेंबर कमेटी, डेरा सच्चा सौदा सरसा सेवा समिति, राजस्थान-पंजाब सेवा समिति, हनुमानगढ़, संगरिया, भगवानपुरा, टिब्बी, सिलवाला खुर्द, रावतसर, सहजीपुरा, श्री गुरुसर मोडिया, पीलीबंगा, सूरतगढ़, पक्कासारणा, श्रीगंगानगर ब्लॉक से बड़ी तादाद में साध-संगत, विधायक गणेश राज बंसल, पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप के अलावा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य, सगे-संबंधियों, गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर सचखण्डवासी माता प्रकाश देवी इन्सां को श्रद्धासुमन भेंट किए। गौरतलब है कि माता प्रकाश देवी इन्सां अपनी स्वासों रूपी पूंजी कर 30 सितम्बर को मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजी थीं। Hanumangarh News

Parmarthi Diwas 2024: परमार्थी दिवस पर एमएसजी आईटी विंग जिम्मेवार सेवादारों ने किया रक्तदान