परिवारजनों ने 5 परिवारों को दिया एक महीने का राशन तथा 15 परिवारों को कंबल
पदमपुर (सच कहूँ/नरेश तनेजा इन्सां)। सचखंडवासी शरीरदानी माता चावली देवी इन्सां निवासी पदमपुर के नमित नामचर्चा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। नामचर्चा के दौरान शहर व गांव के सैकड़ो डेरा अनुयाई व रिश्तेदार सगे संबंधियों ने पहुंचकर शरीरदानी माता चावली देवी इन्सां को श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा के दौरान 85 मेंबर भाइयों व ब्लॉक पदमपुर के जिम्मेवारों द्वारा शरीरदानी परिवार को सांत्वना देते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर परिवार द्वारा 5 अतिजरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया व 15 परिवारों को कंबल दिए गए। Padampur News
नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेन्द्र इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की गई। कविराज भाइयों ने गुरु यशोगान किया नामचर्चा के माध्यम में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के एलईडी के माध्यम से पावन वचन चलाए गए जिन्हें साध संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। ज्ञात रहे कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की कड़ी में ब्लॉक पदमपुर निवासी माता चावली देवी इन्सां के मरणोपरांत परिजनों ने उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु दान करके इन्सानियत की मिसाल पेश की थी।
परिवार ने पार्थिव देह दान करके इन्सानियत की बड़ी मिसाल पेश की
नामचर्चा में पहुंचे 85 मैंबर राजस्थान प्रेम इन्सां ने कहा कि माता चावली देवी इन्सां व उनका परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है और हमेशा मानवता भलाई कार्यों में आगे रहता है। माता चावली देवी इन्सां का इस संसार से चले जाना परिजनों के लिए पीड़ादायक है, लेकिन फिर भी परिवार ने सचखंडवासी माता चावली देवी इन्सां की पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करके इन्सानियत की बड़ी मिसाल पेश की है। मालिक के चरणों में अरदास करते हैं कि वे सचखंडवासी रूह को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए सचखण्डवासी माता चावली देवी इन्सां सहित उनका परिवार मानवता भलाई कार्यों में हमेशा तत्पर रहता है। Padampur News
उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सहित उपखंड कार्यालय स्टाफ भी रहा उपस्थित | Padampur News
इस मौके पर राजस्थान के 85 मैंबर प्रेम इंन्सा, चानन इन्सां, सुखनाम इन्सां, दिनेश इन्सां, गौरव अरोड़ा इन्सां, टहल सिंह इन्सां, विनोद इन्सां, सतपाल इन्सां, पूर्ण वर्मा इन्सां, नरेश ग्रोवर इन्सां व 85 मेंबर बहने राजविंदर कौर इन्सां, तोशी इन्सां, ममता अरोड़ा इन्सां, संगीता बजाज इन्सां, सारिका इन्सां, गुड्डी इन्सां, पल्लवी इन्सां, कुलवीर इन्सां, राजवीर इन्सां, राज इन्सां, सिमरन इन्सां, रेखा इन्सां, अंजना इन्सां एवं पुत्र सुनील कुमार पन्नू इन्सां (उपखण्ड कार्यालय यूडीसी), बहु शांति इन्सां, जवाई पौत्र राहुल कुमार सहित
ब्लॉक पदमपुर के जिम्मेवार भाई छिंदर पाल इन्सां, मोती राम इन्सां, राधे श्याम इन्सां, नरेश इन्सां, महेश इन्सां, गोविंद इन्सां, मानव इन्सां व बहनें ममता चितारा इन्सां, विनोद इन्सां, सीता इन्सां, लक्ष्मी इन्सां, आशा कालड़ा इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों सहित और साध-संगत उपस्थित रही। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अजीत गोदारा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुखदेव सिंह इन्सां सहित उपखंड कार्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। Padampur News
England News: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी ने इंग्लैंड में मचाई धूम!