जरूरतमंद परिवारों को राशन देकर अर्पित की सचखंडवासी रुकमा देवी इन्सां को सच्ची श्रद्धांजलि

Sirsa News
राशन वितरित करते सचखंडवासी के परिजन।

Tribute Paid: ओढां, राजू। ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। ये नामचर्चा गांव नागोकी निवासी प्रेमी बहादुर इन्सां ने अपनी सचखंडवासी माता रुकमा देवी इन्सां की स्मृति में रखवाई थी। नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची। बेनती भजन एवं इलाही नारे के साथ नामचर्चा का प्रारंभ हुआ जिसके उपरांत कविराजों ने नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों के माध्यम से मनुष्य जन्म को बेशकीमती बताया। Sirsa News

इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने माता रुकमा देवी इन्सां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम शब्द लिया हुआ था। उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ अनेकों लोगों को नाम शब्द से जोड़ा। पवन इन्सां कहा कि एक दिन हर किसी को इस संसार से विदा होना है, लेकिन जो लोग राम नाम की भक्ति से जुड़े हुए होते हैं वे जन्म-मरण के चक्कर से मुक्त हो कर सचखंड के भागी बन जाते हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रेमी सेवक ने उपस्थित साध-संगत से गर्मी के मद्देनजर पशु-पक्षियों के लिए चोगे-पानी का प्रबंध करने का भी आह्वान किया।

वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में माता रुकमा देवी को श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा के समापन अवसर पर साध-संगत ने आॅडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया। इस दौरान सचखंडवासी के परिजनों की ओर से 2 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। Sirsa News

Birds Nurturing Campaign: पूज्य गुरुजी का हृदय से आभार, जिन्होंने हमें प्रेरित किया!