कोटा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हमेशा मानवता भलाई में आगे रहते है। इसी का उदाहरण ब्लॉक इटावा में देखने को मिला। प्रेमी इन्द्रजीत सिंह इन्सां व परिवार ने मिलकर सचखण्ड वासी डॉ. रघुवीर सिंह इन्सां की पूण्यतिथि तिथि पर अपने खेत में पौधारोपण किया। प्रेमी इन्द्रजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमें समझाते है कि मालिक ने जितने स्वांस जीव को दिए है उतने पूरे करके वो इस संसार से चला जाता है लेकिन जाने के बाद उनकी याद में बजाए फिजूलखर्ची के कोई इंसानियत व मानवता भलाई का कार्य किया जाए तो जाने वाले कि आत्मा को बहुत सकून मिलता है।
हमारे परिवार ने तय किया कि हम सचखण्ड वासी डॉ रघुवीर सिंह इन्सां की याद में पौधा रोपण करेंगे। इस कार्य को देखने के बाद ग्रामीणों में चर्चा बनी हुई है कि धन्य है, ऐसे गुरु के शिष्य, जो अपने प्रियजनों की याद में ऐसे मानवता के कार्य करते है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।