बेटियों व पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा
- 40 वर्षों से लंगर सेवा में कर रही थीं योगदान
ओढां (सच कहूँ/राजू)। ब्लॉक रोड़ी के ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां की माता 70 वर्षीय पुष्पा रानी इन्सां बुधवार अलसुबह सचखंड जा विराजी। वे पिछले एक माह से अस्वस्थ चल रही थी। उनके अंतिम संस्कार के अवसर पर जिला के विभिन्न ब्लॉकों की कमेटियां व साध-संगत के अलावा अनेक गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे। उनकी अर्थी को कंधा उनकी बेटी सुनीता इन्सां व सरोज इन्सां तथा पुत्रवधू आशा इन्सां, गीता इन्सां व रेनू इन्सां ने दिया। उनको मुखाग्नि उनके बड़े बेटे पवन इन्सां ने विनती भजन उपरांत दी।
इस दौरान साध-संगत ने इलाही नारा लगाकर माता पुष्पा इन्सां को अंतिम विदाई दी। माता पुष्पा इन्सां ने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम शब्द लेकर पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। वे पिछले 40 वर्षों से लंगर सेवा में योगदान निभा रही थी। माता पुष्पा इन्सां पौते-नातियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। इस अवसर पर सरपंच गुरमीत सिंह, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह, 45 मेंबर अमरजीत इन्सां, रामफल इन्सां, राकेश इन्सां, यादविंद्र इन्सां, विरेंद्र इन्सां, नंबरदार सर्वजीत इन्सां, नंबरदार पृथ्वीराज इन्सां, नंबरदार देवराज मैहता, पूर्व सरपंच मदन लाल इन्सां व बसंत सिंह नागोकी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।