खरड़वाल गांव में शहीद सेवादारों को दी श्रद्धांजलि

Tribute Paid sachkahoon

नमित नामचर्चा में 10 परिवारों को राशन व 10 जरूरतमंदों को दिए कंबल

  • नामचर्चा में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया

सच कहूँ/बिन्टू श्योराण, नरवाना। धमतान साहिब ब्लॉक के गांव खरड़वाल में 17 जनवरी 2016 को शहीद हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के नमित नामचर्चा का आयोजन किया। मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहे डॉ. प्रवीन इन्सां, नेत्रदानी अनिल इन्सां, नेत्रदानी राकेश इन्सां, हरिकेश इन्सां, मंगत राम इन्सां के नमित नामचर्चा गांव खरड़वाल के सरकारी स्कूल में आयोजित की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि देने(Tribute Paid) भारी संख्या में टोहाना, समैण, धमतान, खरड़वाल व नरवाना से साध-संगत पहुंची। नामचर्चा में 10 परिवारों को राशन वितरित किया गया और 10 जरूरतमंदों को कंबल दिए गए।

Tribute Paid sachkahoon

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर चलते हुए नामचर्चा में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया। जिसमें साध-संगत व अन्य लोगों ने वैक्सीन लगवाई। ब्लॉक भंगीदास वजीर सिंह ने पवित्र नारा बोलकर नामचर्चा की शुरूआत की। ब्लॉक भंगीदास वजीर इन्सां ने साध-संगत को सम्बोधित करते हुए कहा की पूज्य गुरु जी की शिक्षा के अनुसार शहीद सेवादारों ने हमेशा मानवता भलाई के कार्य किए।

Tribute Paid sachkahoon

ये सेवादार सूचना मिलते ही सेवा को तत्पर तहते थे। इसलिए साध-संगत इन्हें शहीदों का दर्जा देती है। इस अवसर पर 45 मैंबर हरियाणा पुरुषोत्तम लाल टोहाना इन्सां, 45 मैंबर कृष्ण इन्सां, 45 मैंबर रामपाल इन्सां, 45 मैंबर ध्यानचंद इन्सां, 45 मैंबर यूपी बलवंत इन्सां, रामेश्वर इन्सां, शेर सिंह इन्सां, सतीश खरड़वाल, सुरेन्द्र इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां व विजय इन्सां सहित समस्त साध-संगत मौजूद थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।