भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्र नायक लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर बुधवार को भाजपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्घाजंलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कहा कि भारतीय आजादी आंदोलन के इतिहास में लाला लाजपत राय का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। देश के लिए किया गया उनका बलिदान व योगदान कोई भी भारतवासी कभी नहीं भूला सकता। जिस तरह आजादी आंदोलन के समय लाला लाजपत राय ने अंग्रेजों से लोहा लिया व युवा शक्ति को आजादी की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी, वह हमारे लिए आज भी गौरव की बात है।
रोलट एक्ट के खिलाफ लाहौर में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों का नेतृत्व करते समय जिस बर्बरता के साथ अंग्रेजी हुकूमत ने उन पर व आजादी आंदोलन के दिवानों पर लाठियां बरसाई थीं, उससे लालाजी के सिर पर गहरी चोटें लगी थीं। उन्हीं लाठियों की चोट से 17 नवंबर 1928 को लालाजी ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दे दिया। लाठियों से बुरी तरह घायल लाला लाजपत राय ने उस समय कहा था कि उनके सिर पर पड़ी एक-एक लाठी अंग्रेजों के लिए कफन का काम करेगी, लालाजी की वह भविष्यवाणी बाद में सही साबित हुई। उनके बलिदान से उस समय के पंजाब सहित पूरे देश में युवा शक्ति के मन में अंग्रेजों के खिलाफ जो आक्रोश की भावना उत्पन्न हुई थी, उस भावना ने ही 15 अगस्त 1947 को देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण काम किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।