माता कृष्णा देवी इन्सां को साध-संगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Tribute paid to Krishna Devi Insaan

शरीरदानी के परिजनों ने ब्लॉक कमेटी ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

सरसा (सच कहँू न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार एवं स्पीकर समिति के जिम्मेवार कृपाल इन्सां के सचखंडवासी माता कृष्णा देवी इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप (Tribute paid to Krishna Devi Insaan) शुक्रवार को उनके आवास प्रीत नगर गली नंबर 14 में ब्लाक कल्याण नगर की ओर से निमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि नामचर्चा में स्वजन, रिश्तेदारों, डेरा सच्चा सौदा की 45 मैंबर कमेटी सदस्यों के अलावा आस-पास के ब्लॉकों से काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही और सचखंडवासी माता कृष्णा देवी इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित किए। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक कल्याण नगर की कमेटी की ओर से सचखंडवासी के परिजनों को देहदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कविराजों ने चेतावनी प्रथाए भजन बोले

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 1: 30 बजे तक आयोजित ब्लॉक स्तरीय श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास
किशोरी लाल इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया गया। बाद में बेनती का भजन सुनाया गया। तदुपरांत कविराजों ने अनेक चेतावनी प्रथाए भजन गाकर मनुष्य जीवन में राम का नाम लेने के लिए उपस्थिजनों को प्रेरित किया।

इस मौके पर उपस्थित 45 मैंबर कमेटी सदस्यों ने सचखंडवासी माता कृष्णा देवी इन्सां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह जीते जी तो मानवता भलाई कार्यो में हमेशा आगे रहते ही थे। साथ में मरणोपरांत भी देहदान का सराहनीय कार्य कर अमर हो गई है। उन्होंने खुद ही नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा और पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यो में लगाया।

अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे उपस्थित साध-संगत ने ध्यानपूर्वक श्रवण किया। इस अवसर पर सचखंडवासी के भाई हरभगवान इन्सां, बेटा कृपाल इन्सां, राजेश इन्सां, पुत्रवधु दीपिका इन्सां, बेटी आशा इन्सां, दामाद नरेन्द्र, पुत्री ज्योति मेहता इन्सां, 25 मैंबर सुखदेव इन्सां, ब्लॉक कुकड़ावाली, कल्याण नगर सहित अनेक ब्लॉकों की साध-संगत व जिम्मेवार तथा समस्त तनेजा परिवार भी नामचर्चा में शामिल
हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।