नामचर्चा में आसपास व दूरदराज क्षेत्रों की साध-संगत उमड़ी
पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा से देहदान करने वाली शतायु माता जसमेल कौर इन्सां की स्मृति में (tribute paid to Jasmail Kaur Insan) बुधवार को स्थानीय नामचर्चा घर में हुई ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में आसपास व दूरदराज क्षेत्र की साध-संगत ने शिरकत की। 15 सदस्यीय कमेटी के सतीश मितल इन्सां व ब्लॉक भंगीदास भगवान दास इन्सां के अनुसार माता जसमेल कौर इन्सां की स्मृति में हुई नामचर्चा में कविराज कुलवीर सिंह, अजमेर सिंह, बलवीर, महेन्द्र सिंह चोहिलांवाली, महेन्द्र सिंह बाजीगर, गुरचरण सिंह सहित अन्य कविराजों ने भजनों के माध्यम से सतगुरू की महिमा का बखान किया।t
राजस्थान की 45 सदस्यीय कमेटी के रणजीत सिंह इन्सां ने माता जसमेल कौर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माता जसमेल कौर ने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। माता द्वारा डेरा सच्चा सौदा से परिवार को जोड़कर लगाया गया पौधा आज वटवृक्ष बन गया। पूरा परिवार सतगुरू की रजा में सेवा कार्यों में लगा हुआ है। उनके पुत्र बसंत सिंह इन्सां ने लम्बे समय तक भंगीदास पद पर रहते हुए ब्लॉक के लिए सेवा की। पौत्र लखजीत सिंह भी डेरा की मर्यादा अनुसार सेवा कार्य कर रहा है। परिवार में वृद्ध दादा गुरदयाल सिंह, पौत्र जगजीत इन्सां सहित अन्य परिजन भी डेरा सच्चा सौदा से जुड़कर मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। धन्य है ऐसी माता जिन्होंने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़कर पुनीत कार्य किया।
सच कहूँ के प्रबंध सम्पादक प्रकाश सिंह सलवारा, 45 सदस्यीय कमेटी के हरचरण सिंह इन्सां, समाचार सम्पादक जसविन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राष्टÑीय कार्यकारिणी महिला विंग की बहन नीलम, 45 सदस्यीय कमेटी महिला विंग की सर्वजीत कौर, नरेश इन्सां आदि ने भी विचार रखे। इस मौके पर 45 सदस्यीय कमेटी के लाभसिंह इन्सां, चानणसिंह, सतनामसिंह, सुखनाम सिंह, हरीश कुमार, रोनित कुमार, ब्लॉक भंगीदास भगवानदास इन्सां, नगर भंगीदास टहल सिंह इन्सां, रवि ग्रोवर, पालिकाध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा के परिजन, सिरसा, रायसिंहनगर, पदमपुर सहित अन्य क्षेत्र से आए पत्रकार सहित बड़ी संख्या में डेरा अनुयायी मौजूद थे।
ज्ञातव्य हो कि मिस्त्री गुरदयालसिंह इन्सां की पत्नी, जगरूप सिंह व बसंत सिंह इन्सां की माता तथा वरिष्ठ पत्रकार लखजीत सिंह इन्सां तथा जगजीत सिंह इन्सां की दादी जसमेल कौर के सचखंडवासी होने पर परिजनों ने उनकी देहदान रिसर्च के लिए एएल फलाह स्कूल आॅफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर धौंज फरीदाबाद हरियाणा को दी।
इस मौके पर लाभसिंह, ब्लॉक भंगीदास भगवानदास इन्सां, 15 सदस्यीय कमेटी के रूघाराम, सुखदेवसिंह, सतीश मितल, डॉ. रामकिशन, सुरेश कुमार, जसकरण सिंह, राजू सिंधी, नगर भंगीदास टहल सिंह, रमेश इन्सां, अवतार सिंह, गुरतारसिंह, अधिवक्ता जगजीतसिंह रमाणा, फकीरचंद, महेन्द्र सिंह चोहिलांवाली, लेखराम, दलेरसिंह, आत्माराम, संजय पाहूजा, प्रदीप गर्ग, बलवंत सिंह, जीत सिंह, महेन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, सुजान बहनों में प्रेम, राकेश, वीरपालकौर, छिन्द्रपाल, हरबंस कौर, नीलम, आशा, अंग्रेज कौर, उषा सहित एमएसजी आईटी विंग के सोनू इन्सां, माता जसमेल कौर इन्सां के परिजन, रामगढ़िया समाज के गणमान्य नागरिक, सादुलशहर व किशनपुरा से पीहर पक्ष के परिजन, रिश्तेदार व संबंधी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।